Ballia से बोले Akhilesh- 'ऐ नौजवानों, तुम्हें नौकरी और रोजगार नहीं मिला पांच साल, याद है ना ?' | UP Election 2022
ABP Ganga | 01 Mar 2022 03:26 PM (IST)
UP Election 2022: उत्तरप्रदेश में छठे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में मात्र 4 घंटे का से बच गया है, जिसके बाद चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. ऐसे में बलिया में अखिलेश यादव तो पिपराइच में योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए एक दूसरे पर जमकर हमले किये.
#UPElection2022 #UP5thPhaseVoting #AkhileshYadav #YogiAdityanath