अब आया सबसे ‘खतरनाक’ फंगस!
ABP Ganga | 24 May 2021 10:33 PM (IST)
पहले तो कोरोना वायरस ने कहर मचाया. उसके बाद जब कोरोना से राहत मिलने लगी तो फंगस ने एंट्री ले ली. अभी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया ही गया था कि व्हाइट फंगस ने दस्तक दे दी. लेकिन ब्लैक और व्हाइट से भी ज्यादा खतरनाक अब येलो फंगस आ गया है.