Noida : Supertech Emerald कोर्ट केस की जांच के लिए नोएडा पहुंची SIT टीम | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 06 Sep 2021 01:08 PM (IST)
सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट केस की जांच के लिए नोएडा पहुंची SIT टीम.नक्शे में बदलाव करने वाले अधिकारियों की भूमिका की होगी जांच. बता दें 2004 से 2017 के बीच तैनात रहे अधिकारियों का दस्तावेज खंगालेंगे. नोएडा प्राधिकरण के चैयरमैन भी हैं संजीव मित्तल. एक हफ्ते में SIT को अपनी रिपोर्ट देनी है.