Noida: नोएडा स्टेडियम चौराहे के पास चलती बस में लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका
ABP Ganga | 21 Feb 2023 11:38 PM (IST)
नोएडा स्टेडियम चौराहे के पास चलती बस में लगी आग...रोडवेज की बस में लगी आग, मची रही अफरा-तफरी...फायर ब्रिगेड के सहारे आग पर पाया गया काबू...बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका.