'रात चाहे कितनी काली हो, सवेरा उतना मजेदार होता है'- सुनवाई के बाद Irfan Solanki का बड़ा बयान
ABP Ganga | 24 May 2023 05:01 PM (IST)
कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी पर सुनवाई पूरी हो गई है...वही पुलिस इरफान सोलंकी को सुनवाी के बाद महाराजगंज जेल लेकर निकल चुकी है....इसी के साथ इरफान सोलंकी ने मीडिया से बात करते हुए बड़ी बयान दिया और कहा कि रात चाहे कितनी काली हो, सवेरा उतना मजेदार होता है....देखिए पूरी रिपोर्ट