Vipin Sharma की Untold Journey: Vinod Khanna से Inspired Dream, NSD–Canada Struggle, Taare Zameen Par की पहचान और Typecasting से Reinvention तक
यह गहराई से भरा interview अभिनेता Vipin Sharma की जिंदगी, struggle और अभिनय यात्रा को बेहद Honesty से सामने लाता है. बातचीत की शुरुआत बचपन की उस इच्छा से होती है जब Vinod Khanna की फिल्म देखने से रोके जाने ने उनके भीतर actor बनने की चिंगारी जगा दी.
NSD तक का सफर, Irrfan Khan से मिली प्रेरणा, फिर acting छोड़कर Canada जाना, वहां survival के लिए chef और editor के तौर पर काम करना यह सब उनकी journey को और भी real बनाता है.
Vipin बताते हैं कि कैसे Taare Zameen Par में पिता का किरदार उन्हें पहचान तो दिला गया, लेकिन साथ ही typecasting का डर भी लाया। इसके बावजूद उन्होंने अलग-अलग, challenging roles चुनकर खुद को बार-बार reinvent किया चाहे Maharani में संवेदनशील PM हो या The Family Man में बिल्कुल अलग शेड. यह interview अभिनय, पहचान, और rooted storytelling पर उनके सधे हुए नजरिए की inspiring कहानी है.