छात्रा के Kidnapping Case में नया मोड़ ! Greater Noida से निकला Gonda का कनेक्शन
ABP Ganga | 17 Sep 2021 07:21 PM (IST)
एक किडनैपिंग की सूचना ने ग्रेटर नोएडा पुलिस के होश उड़ा दिए। जिसमें पता चला था कि दिनदहाड़े एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया है। और इस वारदात का अंजाम तब दिया गया जब छात्रा अपने परिवार के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। . मामले की सूचना मिलते ही ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मामले की तबदीश शुरू कर दी थी। जिसमें सामने आया ग्रेटर नोएडा का गोंडा कनेक्शन।