Muzaffarnagar: BKU की मासिक पंचायत में बरसे Naresh Tikait, 'किसी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी नहीं होगी'
ABP Ganga | 18 Aug 2021 10:08 AM (IST)
भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में उमेश मालिक पर जमकर बरसे नरेश टिकैत, बोले, 'किसी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी नहीं होगी' . बता दें कि ये बयान नरेश टिकैत ने बीजेपी विधायक उमेश मालिक के गाड़ी पर हुए हमले को लेकर दिया है।