Narendra Giri Maharaj Death Case: आनंद गिरी से पूछे गए ये सवाल, पूछताछ के बाद दिया बड़ा बयान
ABP Ganga | 22 Sep 2021 11:43 AM (IST)
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है। आरोपी आनंद गिरि से यूपी पुलिस की लंबी पूछताछ की है। पुलिस लाइन में करीब 12 घंटे की पूछताछ हुई। अलग-अलग अधिकारियों ने अलग-अलग पूछताछ की। नरेंद्र गिरि और आनंद गिरी के बीच विवाद की वजह उगलवाने की कोशिश की है। सूत्रों के अनुसार आनंद गिरि को सुसाइड नोट भी दिखाया गया, नोट दिखाकर भी पूछताछ की गई। घंटो की पूछताछ में आनंद गिरी बस यही बोलता रहा कि महंत जी खुदकुशी नहीं कर सकते, ये एक साजिश है।