पत्नी फांसी लगाती रही और पति वीडियो बनाता रहा, झकझोर कर देंगी ये तस्वीरें | High Alert
ABP Ganga | 12 Apr 2021 09:08 PM (IST)
जो तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं, वो झकझोर कर रख देंगी, क्योंकि इन तस्वीरों में एक महिला जिंदगी को खत्म करने की जद्दोजहद में जुटी है. तो वहीं उसके गुनहगार उसकी मौत का तमाशा कैमरे में कैद कर रहे हैं. दिल को दहला देने वाली इन तस्वीरों को साजिशन बनाया गया, ताकि वक्त पर इसे इस्तेमाल किया जा सके, लेकिन इस वीडियो में कुछ ऐसा भी कैद हुआ है. जिससे महिला का ये आखिरी वीडियो आखिरी गवाह भी बन गया है.