Bareilly में प्रेमी युगल की हत्या से हड़कंप, देखिए मौत से पहले मृतका का आखिरी बयान
ABP Ganga | 09 Jul 2021 07:04 PM (IST)
बरेली में हुए हॉरर किलिंग की मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इसको लेकर पुलिस लगातार तबदीश में जुटी हुई है पर इसी बीच मृतका का एक वीडियो सामने आया है जो मौत से पहले उसने बनाया था और उसमें उसने बताई वो खौफनाक बी=वारदात जो उसके साथ हुई ,आइए देखते हैं क्या है इस वीडियो में..