Mulayam Singh: उम्मीदों के केंद्रबिंदु में बदला ICU!, दुआओं से नेताजी के जीवन रक्षा का संकल्प
ABP Ganga | 09 Oct 2022 09:56 PM (IST)
Mulayam Singh: उम्मीदों के केंद्रबिंदु में बदला ICU!, दुआओं से नेताजी के जीवन रक्षा का संकल्प। इन दिनों हर किसी की नजर सपा के दिग्गज मुलायम सिंह यादव की सेहत पर टिकी है बता दें लगातार 8वें दिन जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में मुलायम की सेहत अब भी नाजुक बताई जा रही है जिसे लेकर मुलायम के चाहने वालों की चिंता बढ़ गई है , नेता जी के अच्छी सेहत के लिए मंदिर-मस्जिद में दुआओं का दौर भी जारी है, देखिए मुलायम की सेहत पर हर ताजा अपडेट