Cough Syrup Scam: योगी के पास सबूत, किसके चेहरे पर 'धूल'? | CM Yogi Vs Akhilesh Yadav | UP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Dec 2025 07:18 PM (IST)
योगी के पास सबूत, किसके चेहरे पर 'धूल'? | Cough Syrup Scam | Yogi Vs Akhilesh उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कफ सिरप का मामला गरमा गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कफ सिरप को लेकर अखिलेश यादव के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि हर व्यक्ति जानता है कि प्रदेश के लगभग हर माफिया के साथ समाजवादी पार्टी के संबंध रहे हैं. सीएम योगी ने शीतकालीन सत्र के प्रारंभ होने से पहले अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि एसटीएफ या उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए कुछ अभियुक्तों के संबंध समाजवादी पार्टी से रहे हैं.