Don पर कानून का एक और हंटर.. अब कारावास काटेगा Mukhtar Ansari!
ABP Ganga | 21 Sep 2022 08:25 PM (IST)
मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है. इस बीच राज्य की योगी सरकार का लगातार मुख्तार अंसारी परिवार उसके करीबी गुर्गों पर शिकंजा कसता जा रहा है. योगी सरकार ने मुख्तार और उसके परिवार की अरबों की संपत्तियों को जब्त किया है.