Moradabad: स्कूल में चल रही थी अवैध असलाह फैक्ट्री, पुलिस छापेमारी में चार गिरफ्तार| Poorab Paschim
ABP Ganga | 28 Oct 2020 11:45 PM (IST)
मुरादाबाद में पुलिस ने एक स्कूल में चल रही अवैध असलाह फैक्ट्री पर छापा मार कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी के पास से अवैध हथियार और उपकरण भी बरामद किये हैं. खास बात ये कि असलाह फैक्ट्री पकड़ने वाली पुलिस टीम को अधिकारियों ने तुरंत ही सम्मानित भी कर दिया.