Monsoon Update: जानी दुश्मन का 'पानी' पथ !, आसमान से उतरा तबाही वाला पानी
ABP Ganga | 19 Jun 2021 09:12 PM (IST)
Monsoon Update 2021 : एक कहावत है जो गरजते हैं वो बरसते नहीं लेकिन सच यह है कि जब वह बरसना शुरू करते हैं तो बड़ी से बड़ी मुश्किल खड़ी कर देते हैं | इन दिनों फिर एक बार पहाड़ों में हलचल हो रही है और फिर इसकी वजह बना है पानी | पानी के प्रहार का तरीका पुराना है लेकिन इस बार उसका दिया दर्द पिछली बार से अलग है, यह वही जानी दुश्मन है जो बार-बार पहाड़ के लोगों पर आफत बनकर टूटता है, किसी का घर उजाड़ देता है तो किसी की जिंदगी |