Ramcharithmanas Controversy : स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर भड़की Mayawati, सुनाई खरी-खोटी
ABP Ganga | 03 Feb 2023 02:41 PM (IST)
स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने हमला बोला है, जिसमें उन्होंने कहा कि "रामचरितमानस,मनुस्मृति आदि ग्रन्थ नहीं और कमजोरों का ग्रन्थ भारतीय संविधान है,साथ ही इन्होंने ये भी कहा कि सपा शूद्र कहकर इन लोगों का अपमान कर रही है"