Uttarakhand: मलारी NH2 दो दिनों से बंद , रस्सियों के सहारे लोगों की आवाजाही
ABP Ganga | 16 Jun 2021 09:53 AM (IST)
जोशीमठ में मलारी NH2 दो दिनों से बंद है ,अभी भी शुरू नहीं हो पाया इसको खोलने का काम। लैंडस्लैड में ध्वस्त हो गई थी 40 मीटर की सड़क। रस्सियों के सहारे लोगों की आवाजाही। भारत चीन सीमा पर सेना की आवाजाही को भी हो रही समस्या। मलबे के बीच रस्ते बनाकर लोग सेना की मादा से कर रहे पलायन।