Navneet Rana Case में सामने आया नया नाम Yousuf Lakdawala कौन है? जानिए
ABP News Bureau | 27 Apr 2022 10:05 AM (IST)
नवनीत राणा केस में अब डी कंपनी की एंट्री हो गई है... शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट करके नवनीत राणा पर बड़ा आरोप लगाया है... उन्होंने नवनीत के चुनावी हलफनामे को पोस्ट करके दावा किया कि उन्होंने यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख का लोन लिया था... राउत ने ये भी दावा किया कि लकड़ावाला के संबंध दाऊद गैंग से रहे हैं... शिवसेना ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताया है और जांच की मांग की है.