Sandeep Chaudhary: RJD का 'वोट अधिकार आंदोलन', EC घेरने की तैयारी | Voter List Deletion | Manoj Jha
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Aug 2025 09:26 PM (IST)
दिल्ली में एक टीवी चर्चा के दौरान आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दस्तावेज़ों के साथ मैनिपुलेशन के आरोप लगाए थे। मनोज झा ने बिहार में मतदाता सूची से नाम हटाने के मुद्दे पर बात की और कहा कि चुनाव आयोग वर्गीकृत डेटा नहीं दे रहा है। उन्होंने तेजस्वी यादव के पास मौजूद एक नंबर को चुनाव आयोग द्वारा फर्जी बताए जाने पर भी सवाल उठाया। मनोज झा ने कहा कि चुनाव आयोग का व्यवहार "अहंकार और अज्ञानता के सम्मिश्रण का उदाहरण" है। उन्होंने बताया कि आरजेडी 17 तारीख से 'वोट अधिकार आंदोलन' शुरू करने वाली है और दिल्ली में भी विरोध प्रदर्शन करेगी। उनका कहना था कि चुनाव आयोग को औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए।