Hindi imposition: Maharashtra में 'हिंदी' पर घमासान, Uddhav Thackeray ने जलाई GR कॉपी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jun 2025 05:06 PM (IST)
महाराष्ट्र में हिंदी को अनिवार्य करने वाले शासनादेश की कॉपी उद्धव ठाकरे ने जलाई है. शिवसेना (उद्धव गुट) ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया और 5 जुलाई को इसी मुद्दे पर मार्च निकालने की घोषणा की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि "हम सभी भाषा का आदर करते हैं। अपने देश में अनेक भाषाएं हैं। सभी को भाषा सीखनी जरूरी है, लेकिन शक्ति का विरोध कर रहे हैं हम।"