सामना के जरिए शिवसेना का विरोधियों पर हमला- 'अब्दुल सत्तार का हिंदुत्व खतरे में कैसे?' | Maharashtra
ABP News Bureau | 26 Jun 2022 08:52 AM (IST)
शिवसेना ने अपने मुखपात्र सामना के जरिए एक बार फिर बागी विधायकों के बहाने बीजेपो को निशाने पर लिया है. लिखा गया है कि शिवसेना के 40 विधायक पहले सूरत गए फिर वहां से गुवाहाटी - से बीजेपी के इशारे पर हो रहा है. इसके साथ ही बागी विधायकों को भी चेतावनी दी गई. कहा गया कि जो भी शिवसेना से बाहर निकला है उसका राजनीतिक भविष्य खत्म हो गया है. इसके साथ शिवसेना ने सवाल उठाया कि मंत्री अब्दुल सत्तार का हिंदुत्व कैसे खतरे में पड़ गया कि उन्होंने भी बगावत कर दी.