मुसीबत में Shiv Sena ! Raj Thackeray से लड़ाई में BJP को हो जाएगा फायदा? | Analysis
ABP News Bureau | 02 May 2022 07:19 AM (IST)
एक तरफ राज ठाकरे खुद को हिंदुत्व के नए नायक के तौर पर उभारने की कोशिश में है वहीं बीजेपी बूस्टर डोज के जरिए शिवसेना को बीएमसी चुनाव में चित कर देना चाहती है. मुंबई महानगर पालिका चुनाव बेहद करीब आ चुके हैं ऐसे में बीजेपी ने भी शिवसेना पर प्रहार तेज कर दिए है.