Lucknow: सपा दफ्तर पर रात से ही पहुंचे थे ये सपा के ये विधायक
ABP Ganga | 14 Sep 2022 02:16 PM (IST)
Lucknow: सपा दफ्तर पर रात से ही पहुंचे थे ये सपा के ये विधायक,। बता दें सत्र शुरु होने से पहले सपा हर बार चौधरी चरण सिंह के मूर्ति के पास कुछ घंटे पहले पहुंचकर प्रदर्शन करती आई है लेकिन इस बार सपा ने हर दिन 3 घंटे प्रदर्शन करने का जो फैसला लिया उसे लेकर सियासत में हलचल मच गई है ऐसे में विधायकों को रोकने के लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है, हालांकि खबरों के मुताबिक इस धरने में अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे