Lucknow : निगम ने टैक्स नहीं भरने पर सील किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविश्वविद्यालय
ABP Ganga | 31 Mar 2023 02:24 PM (IST)
#up #upnews #uttarpradesh #upbreaking #lucknow #tax #lucknownews #netajishubashchndrabosgirlscollege #breakingnews
निगम ने टैक्स का बकाया होने पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महा विश्वविद्यालय को सील कर दिया है. नगर निगम ने प्रिंसिपल ऑफिस और कार्यालय सील कर दिया है. बता दें की टैक्स बकाया होने की वजह से ये कार्रवाई की गई है. वही वर्तमान में कॉलेज में परिक्षाएं चल रही है और अब ऐसे में छात्राएं परीक्षा कैसे देगी.