Indian Raliway: ट्रेन से यात्रा करना हुआ महंगा...यात्रियों का जनरल क्लास में सफर करना होगा मुश्किल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Dec 2025 03:27 PM (IST)
26 दिसंबर से बढ़ेगा भारतीय रेलवे का किराया जनरल क्लास के लिए 1 पैसा/KM किराया बढ़ेगा 215 किलोमीटर से ज्यादा यात्रा पर किराया बढ़ा मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के लिए 2 पैसे/KM का इजाफा मासिक टिकट के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं-रेलवे किराया बढ़ाने से रेलवे को प्रति वर्ष 600 करोड़ की आय