Lucknow : माफिया Atique पर ATS का शिकंजा, UAPA के तहत भी केस दर्ज करने की तैयारी
ABP Ganga | 15 Apr 2023 12:41 PM (IST)
माफिया अतीक की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. वही अब अतीक पर एटीएस ने भी शिकंजा कंसा है. अतीक पर यूएपीए के तहत केस दर्ज करने की भा तैयारी चल रही है. एटीएस की टीम ने शुक्रवार को अतीक से आतंकी संगठनो और आईएसआई से लेकर लंबी पुछताछ की थी. वही अतीक के पाकिस्तान से हथियार खरीदने समेत कुछ अन्य बिन्दुओं पर भी जांच-पड़ताल कर रहे है.