Sandeep Chaudhary: सरकारी सिस्टम की वरिष्ठ पत्रकारों ने खोली पोल! | Noida Engineer Case | UP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jan 2026 08:35 PM (IST)
सबसे पहले बात नोएडा की, जहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा हुआ है। चश्मदीदों का दावा है कि युवराज 80 मिनट तक मदद के लिए पुकारता रहा, लेकिन सिस्टम तमाशबीन बना रहा। वहीं बरेली और लखनऊ से भी कानून व्यवस्था और सामाजिक तनाव की खबरें आ रही हैं। वहीं, बरेली में उधार दिए पैसे वापस मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। दबंगों ने बीच सड़क पर उसकी बेरहमी से पिटाई की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। राजधानी लखनऊ में सड़क किनारे ड्राई फ्रूट्स बेच रहे एक कश्मीरी युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.