Bijnor: कोरोना काल में खौफनाक तस्वीर, श्मशान घाट पर लाशों की लंबी कतार
ABP Ganga | 16 May 2021 09:42 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है। श्मशान घाट पर लाशों की लंबी कतार देखने को मिली। घंटों-घंटों इंतजार के बाद चिताह जलाने का नंबर रहा है। बिजनौर के गंगा बैराज घाट का यह मामला है।