Buxar में प्रसिद्ध मंदिर से 1 करोड़ से ज्यादा की लकड़ी चोरी, SDM के घर से घूसे चोर, काटते रहे पेड़ !
एसडीएम साहब के बंगले में चोर घूसे... और फिर सीढ़ी लगाकर एक प्रसिद्ध मंदिर से करोड़ों रुपए की चंदन का पेड़ काटकर, उसकी लकड़ी लेकर फरार हो गए... और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी... ये सबकुछ हुआ है बिहार के बक्सर में... हैरान हूं कि चोरों ने चोरी के लिए रास्ता कहां से बनाया, जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी एसडीएम साहब के घर से... वाह रे पुलिस, वाह रे सिक्योरिटी... जी हां, बक्सर में प्रसिद्ध नाथ बाबा मंदिर परिसर से चोरों ने दो बेशकीमती सफेद चंदन के पेड़ चोरी कर पुलिस और प्रशासन को खुली चुनौती दी है... यह सनसनीखेज वारदात रविवार 21 दिसंबर की देर रात में मंदिर से सटे एसडीएम आवास की चहारदीवारी फांदकर अंजाम दी गई... शातिर चोर दोनों सफेद चंदन के पेड़ों की कटाई कर फरार हो गए... चोरी किए गए इन दोनों पेड़ों की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है... घटना के बाद मामले की जांच में स्थानीय पुलिस प्रशासन जुट गया है... इस घचना से सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं... एक दिन हो चुका है लेकिन पुलिस अभी तक अपराधियों का पता नहीं लगा पाई है... घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है... सबसे हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी चोरी प्रशासनिक आवास के इतने नजदीक हुई, बावजूद इसके किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी... यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है... स्थानीय लोगों का कहना है कि एसडीएम आवास में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है, फिर भी चोरों का बेखौफ होकर इस तरह वारदात को अंजाम देना बेहद चौंकाने वाला है... इस पूरे मामले को लेकर मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन फिलहाल मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं... हालांकि नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि आवेदन में उल्लेख है कि नींद खुलने पर कुछ लोग सफेद चंदन की लकड़ियों को चहारदीवारी से बाहर ले जाते देखे गए... उनके द्वारा पीछा किए जाने पर चोरों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए... चोरों की संख्या करीब पांच से छह बताई जा रही है... मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर जांच की है...