LDA के पूर्व मुख्य अभियंता Indu Shekhar Singh ने एलडीए के अध्यक्ष रंजन कुमार पर लगाए कई और आरोप
ABP Ganga | 25 Jun 2022 02:03 PM (IST)
लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है। एलडीए के पूर्व मुख्य अभियंता और लखनऊ मंडल आयुक्त के बीच तकरार तेज हो गई है। पूर्व मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने मंडलायुक्त और एलडीए के अध्यक्ष रंजन कुमार पर कई और आरोप लगाए । मंडलायुक्त रंजन कुमार पर 218 करोड़ से जनहित के काम अटकाने का आरोप लगा है।