क्या सच में Sonam Gupta बेवफा है ? 10 September को होगा पर्दाफाश !
ABP Ganga | 27 Aug 2021 08:17 PM (IST)
फिल्म Kya Meri Sonam Gupta Bewafa Hai ? रिलीज होने जा रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस Love story का ट्रेलर पसंद किया जा रहा है. फिल्म कंप्लीट एंटरटेनमेंट का डोज़ है. जिसमें रोमांस, कॉमेडी के साथ साथ सोशल मैसेज भी दिया गया है.