Weather Update: Uttarakhand में कुदरत का कहर! बह गए पुल..ढह गए मकान..मुश्किल में जान
ABP Ganga | 20 Oct 2021 08:59 AM (IST)
उत्तराखंड में अक्टूबर के महीने में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है है। भारी बारिश और बादल फटने के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार भारी बारिश के कारण कई नदियां ऊफान पर हैं। जिस कारण कई पुल बह रहे हैं तो कहीं मकान ढह रहे हैं। इस रिपोर्ट में देखिए कैसे देवभूमि में कुदरत का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है।