Meerut: कौन है ये जूनियर Rajesh Khanna, जिसने लोगों को बताए Vaccination के फायदे?
ABP Ganga | 15 Jun 2021 10:17 AM (IST)
मेरठ में एक वैक्सीनेशन सेंटर पर बाबू मोशाय कहते हुए अचानक जूनियर राजेश खन्ना पहुंच गए और लोगों को वैक्सीनेशन के फायदे बताने लगे. इनका असली नाम पीके नाहर हैं और ये एक समाजसेवी हैं. जब जूनियर राजेश खन्ना वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे, तो लोग उन्हें देखते ही रह गए. खुद जूनियर राजेश खन्ना यानि कि पीके नायर ने वैक्सीन लगवाई और लोगों को इसके लिए जागरुक भी किया.