Harish Dwivedi: 'ब्राह्मण राष्ट्रवादी सोच का होता है और आज वो BJP के साथ' | BSP Brahmin Sammelan
ABP Ganga | 23 Jul 2021 02:00 PM (IST)
बस्ती से सांसद व बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हरीश द्विवेदी ने आज से शुरू हो रहे बीएसपी के ब्राह्मण सम्मेलन पर कहा कि पिछले साढ़े चार साल से सपा और बसपा कहा थे. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण राष्ट्रवादी सोच का होता है और आज वो बीजेपी के साथ है. ब्राह्मणों ने सपा और बसपा दोनों का समय देखा है, अब बीजेपी का भी वक़्त देखा है. वहीं खुशी दुबे केस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उसका केस न्यायालय में है और न्यायालय इस तरह के मामलों में फैसला करता है. बसपा का केस लड़ने से बीजेपी को कोई दिक्कत नहीं है. ब्राम्हण समेत सभी जातियों का बीजेपी ने पूरा खयाल रखा सभी के लिए विकास किया है और सभी आज बीजेपी के साथ है।।