Kedarnath में दहशत के साए में यात्रा कर रहे श्रद्धालु, हर तरफ खतरा ही खतरा
ABP Ganga | 28 Jul 2022 10:40 AM (IST)
केदारनाथ पैदल मार्ग पर तीर्थ यात्री दहशत के साए में यात्रा कर रहे हैं। दरअसल यात्रा मार्ग पर ऐसी कई जगह हैं जहां से भूस्खलन का खतरा है. ऐसे में यात्री इन जगह से गुजरते समय बेहद ही सावधानी बरत रहे हैं। ऐसे ही कुछ तस्वीरें एबाीपी गंगा के पास हैं जिनमें आप यात्रियों को भागकर आगे बढ़ते हुए देख सकते हैं।