Kaushambi : गृह मंत्री Amit Shah के 300 पार का दावा पर Deputy CM Keshav Maurya ने भी जताया विश्वास
ABP Ganga | 07 Apr 2023 05:59 PM (IST)
आजमगढ़ से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कौशांंबी में थे. जहां उन्होंने कौशांबी को 612.94 करोड़ की 117 परियोजनाओं की सौगात दी है. और एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनने का दावा किया. गृह मंत्री अमित शाह ने 300 पार का दावा किया है. जिसको लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ने भी विश्वास जताया. साथ ही पल्लवी पटेल वाले मामले को लेकर अपनी बात रखी.