Kasganj में गंगा के रौद्र रूप की तस्वीरें देख सहम उठेंगे आप !
ABP Ganga | 12 Aug 2022 11:13 AM (IST)
कासगंज में गंगा के रौद्र रूप की तस्वीरें सामने आ रही हैं..-सुबह-सुबह गंगा ने अपने तटबंध तोड़ दिए...जिससे पटियाली तहसील के कई गांवों में दहशत पसर गया... बरौना गांव के निचले इलाकों में गंगा का पानी घुस गया है..बाढ़ आ जाने से हजारों बीघा फसल तबाह होने की कगार पर हैं..गंगा का तटबंध टूटते ही बरौना और उसके आसपास के 11 गांवों के लोग दहशत में हैं..और उन्होंने अरने सामान बांधकर पलायन शुरू कर दिया है..