Kanpur: सपा विधायक Irfan Solanki की 40 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त !
ABP Ganga | 12 Feb 2023 11:37 AM (IST)
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में पुलिस...इरफान सोलंकी की 40 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की तैयारी...जांच में सोलंकी और पत्नी नसीम के नाम से कई संपत्तियां...चकेरी में केडीए की स्वर्ण जयंती विहार योजना में 3 प्लॉट...3 फ्लैट में दो नसीम जबकि एक इरफान सोलंकी के नाम पर चकेरी के आशियाना इलाके में केडीए का भी एक थ्री बीएचके फ्लैट मिला...पुलिस तीन प्लॉट और एक फ्लैट को जल्द जब्त करने की कर रही तैयारी...ये सभी संपत्तियां अनुमानित 200 करोड़ की संपत्ति में शामिल.