Kanpur: SNK Group पर IT का छापा, 400 करोड़ के अघोषित कारोबार का भंडाफोड़ | ABP Ganga
ABP Ganga | 31 Jul 2021 11:34 AM (IST)
कानपुर में IT के छापे में 400 करोड़ के अघोषित कारोबार का खुलासा हुआ है. यह छापा SNK समूह पर पड़ा है. छापे में सात किलो सोना और 52 लाख रुपये नगद मिले हैं.
.