Kanjhawala Case: अंजली मामले में सामने आए नए वीडियो ने खोल दिए दबे राज !
ABP Ganga | 05 Jan 2023 07:55 PM (IST)
अंजली मामले में सामने आए नए वीडियो से कई खुलासे हुए हैं...जिसमें पहला खुलासा यही है कि एक्सीडेंट के बाद आरोपी कार छोड़कर ऑटो से फरार हो गए थे...इधर आरापों में घिरी सहेली चुप्पी साध गई है...और अंजली के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़क पर उतर आए