Joshimath Update : बढ़ते दरार मामले के बीच जोशीमठ को मौसम विभाग की चेतावनी
ABP Ganga | 18 Jan 2023 11:46 AM (IST)
Joshimath Update : बढ़ते दरार मामले के बीच जोशीमठ को मौसम विभाग की चेतावनी, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, वहीं बता दें जोशीमठ में लगातार दरारों के बढ़ने का सिलसिला भी जारी है दरार वाले अन्य होटलों का भी होगा ध्वस्तीकरण
,