IAS Pooja Singhal की मुश्किलें बढ़ीं, इंटरनेशन तस्करी का कनेक्शन सामने आया
ABP News Bureau | 19 May 2022 09:43 AM (IST)
IAS अधिकारी और झारखंड की खनन सचिव रहीं पूजा सिंघल मामले में अब अंतराष्ट्रीय लिंक सामने आया है. पूछताछ में पता चला कि पाकुड़ से स्टोन चिप्स यानि गिट्टी को अवैध तरीके से गंगा नदी के जरिए बांग्लादेश ले जाया जाता था... ED तीन दिनों से दुमका , पाकुड़ के जिला खनन अधिकारी से पूछताछ कर रही हैं.