Kashmir में क्यों सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हिन्दू ?
ABP News Bureau | 01 Jun 2022 10:49 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर सरकार (Jammu Kashmir Government) ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री पुनर्वास पैकेज (पीएमआरपी) के तहत काम करने वाले सभी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों (Kashmiri Pandit employess) को 6 जून तक सुरक्षित स्थानों पर पोस्टिंग करके स्थानांतरित (Transfer) कर दिया जाएगा. शीर्ष अधिकारियों ने आज सचिवालय (Secretariat) में एक उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) के बाद कहा कि कश्मीर संभाग में तैनात सभी पीएम पैकेज कर्मचारियों (PM Package Workers) और अल्पसंख्यक समुदायों के अन्य लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों (Safe Places) पर तैनात किया जाएगा और यह प्रक्रिया सोमवार 6 जून, 2022 तक पूरी की जाएगी.