Kashmir Target Killing : फिर से जख्मी हो रही जन्नत
ABP News Bureau | 02 Jun 2022 11:03 PM (IST)
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले (Budgam) के चदूरा इलाके के मगरेपोरा में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय मजदूरों पर फायरिंग (Terrorist Attack in Budgam) की है. अधिकारी के मुताबिक एक मजूदर के हाथ में गोली लगी थी और दूसरे के कंधे में. घायल अवस्था में दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले आज ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने बैंक परिसर में राजस्थान से नाता रखने वाले एक बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर. घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है. वहीं, पिछले एक महीने में टारगेट किलिंग का यह आठवां मामला है.