24 घंटे में jammu and kashmir में हुए 3 आतंकी हमले, हमले में कश्मीरी पंडित भी घायल
ABP News Bureau | 05 Apr 2022 05:17 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के अमन और सुकून को फिर से आतंकियों ने भंग करने की कोशिश की है. एक दिन में 3 बड़ी आतंकी वारदात सामने आईं. श्रीनगर में लाल चौक के पास crpf की टुकड़ी पर आतंकियों ने हमला किया. जिसमें एक जवान शहीद हो गया. पुलवामा में दो प्रवासी मजदूरों को भी गोली मारी. उधर शोपियां में एक कश्मीरी पंडित को आतंकियों ने गोली मारकर घायल कर दिया.