PM MODI के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर के अंदर 24 घंटे में 3 बड़े हमले
ABP News Bureau | 05 Apr 2022 07:32 PM (IST)
पीएम मोदी इसी महीने 24 अप्रैल को जम्मू कश्मीर का दौरा करने वाले हैं... पीएम मोदी के दौरे में कश्मीरी पंडितों का एक दल उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याएं भी रख सकता है... क्योंकि देश में अभी कश्मीरी पंडितों की वापसी की आवाज बुलंद हो रही है.....ऐसे में आतंकी एक बार फिर कश्मीरी पंड़ितों को निशाना बना रहे हैं। शोपियां में बाल कृष्ण नाम के कश्मीरी पंडित को गोली मार दी.. जिसके खिलाफ आज जम्मू में डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं और कश्मीरी पंडितों ने प्रदर्शन किया..सोमवार को ही श्रीनगर में लालचौक के पास आतंकियों ने crpf जवानों पर हमला कर दिया... आतंकियों के हमले में crpf का एक जवान शहीद हो गया जबकि दूसरे जवान का इलाज पुलवामा में घायल कश्मीरी पंडित के साथ ही सेना के अस्पताल में चल रहा है..