IT Raid Updates: ACE ग्रुप के बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी, अखिलेश के बेहद करीबी हैं ये
ABP Ganga | 04 Jan 2022 11:38 AM (IST)
IT Raid Updates: ACE ग्रुप के बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी, अखिलेश के बेहद करीबी हैं ये
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक और करीबी पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इस बार यह छापा NCR के बड़े बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर पड़ा है. ACE group के चेयरमैन अजय चौधरी को लोग संजू नागर के नाम से जानते हैं .