गोला गोकर्णनाथ में सपा को मिली हार के पीछे क्या वाकई Mayawati हैं ?
ABP Ganga | 06 Nov 2022 10:29 PM (IST)
गोला उपचुनाव के नतीजे समाजवादी पार्टी को हताश करने वाले हैं...क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद पहले रामपुर और आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव समाजवादी पार्टी हार गई.....अब गोला का गदर में भी नतीजे पार्टी के पक्ष में नहीं रहे....जिस पर समाजवादी पार्टी बेईमानी वाला आरोप लगा रही है...हार के लिए बसपा को जिम्मेदार बता रही है....सवाल है, क्या वाकई गोला में बसपा की रणनीति ने सपा के साथ खेला कर दिया