Umesh Pal Hatyakand को लेकर Atique से पुछताछ, Sabarmati से लाया जा रहा Prayagraj
ABP Ganga | 11 Apr 2023 05:51 PM (IST)
#up #upnews #atiqahmed #umeshpalhatyakand #prayagraj #sabarmati
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक को फिर से साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है इसी बीच अतीक ने पुलिस वैन ने अपनी जान का खतरा बताया है. अतीक ने कहा कि मुझे मारने की साजिश हो रही है. वही बी वॉरेंट पर प्रयागराज पुलिस अतीक से पुछताछ के लिए ला रही है.